- Get link
- X
- Other Apps
पिंटू और दादी
पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है | TV देख लूँ….???
दादी: मुझसे बातें कर ले..
पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें..?
आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.
दादी : नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है |
तो 7 हो जायेंगे |
पिंटू : पर…दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जायेगा,
तो फिर 6 हो जायेंगे !!!!
दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी
हो जायेगी तो फिर 7 हो
जायेंगे |
पिंटू : फिर बहन चली जायेगी
शादी करके तो फिर 6 हो
जायेंगे !!
दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा..
हो जायेगा तो फिर 7 हो
जायेंगे..|
पिंटू : तब तक आप मर जाओगी
वापस से 6 हो जायेंगे…!!!
दादी : कुत्ते….!!! जा TV देख !!!🤣
.......................................................................
वक्त और हालात कब और कैसे बदलते हैं पता ही नहीं चलता!
25 साल पहले समोसा 60 पैसे का था, फोन Call 10 रू का!!
अब फोन call 60 पैसे का है, समोसा 10 रू का..महंगाई बढी नहीं है इधर से उधर हो गई है..😂😂
पुराने ज़माने में जिसे (👍) ठेंगा कहते थे,
उसे आज (👍) like कहते हैं😃😃 वक्त और हालात कब और कैसे बदलते हैं पता ही नहीं चलता
*****************************************
Friend: wifi ka password bta...
Me: pehle chips or cold drink leke aa
*Friend goes to shop and bring both of them*
Friend: ab bta?
Me: pehle chips or cold drink leke aa, no spaces and all lowercase...
Uss din se ab woh mere ghar pr hi nhi aata...😂😂
*****************************************
80 किलो झेलती हूँ।
सास बहु का झगड़ा!
सास---" वो 9 महीने मेरे पेट में था। "
बहु---" कितना वजन था ?? साढ़े 3 किलो!!
मैं रोज रात को अपने ऊपर 80 किलो झेलती हूँ।
अब बोल ?
😝😜😝😜
*****************************************
Love recharge
.......................................................................
और ले लो बच्चों से पंगे!
एक बार एक बस ड्राईवर के पीछे बैठा हुआ बच्चा अपने दोस्त से बकवास बातें कर रहा था।
बच्चा: अगर मेरी माँ हथिनी होती और मेरे पापा हाथी होते तो मैं छोटा हाथी होता।
बच्चा फिर बोला,"अगर मेरी माँ गाय होती और मेरे पापा बैल होते तो मैं छोटा बैल होता।"
इन सब से परेशान होकर ड्राईवर बोला,"साले कुत्ते के बीज अगर तेरी माँ रंडी होती और तेरा बाप भड़वा होता तो तू क्या होता?"
बच्चा: तो मैं बस ड्राईवर होता भोंसड़ी के, चल चुपचाप बस चला, चूतिया साला।
😜😝😂😜😜😜
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Follow My Facebook page
Go here.

Comments
Post a Comment